जेवर चमकाने के नाम पर उचक्कों ने महिला से डेढ़ लाख के गहने उड़ाया


जौनपुर। जिले के नेवढ़िया थाना क्षेत्र के चकमहनी गांव में गुरुवार दोपहर एक अपाचे बाइक पर सवार दो अज्ञात युवक गांव में पहुंचकर आभूषण चमकाने की बात बता कर डेढ़ लाख के गहने लेकर फरार हो गए।
   नेवढिया पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई। बता दे कि इसी तरह अपाचे पर सवार दो अज्ञात युवक ने कुम्भापुर गांव की एक महिला को भी 50 हजार का जेवर लेकर फरार हो गए थे।
    बताया जाता है कि क्षेत्र के चकमहनी गाँव मे गुरुवार दोपहर लगभग 11बजे दिन में दो युवक अपाचे बाइक से चकमहनी गांव निवासी सभाजीत मिश्रा के घर पहुंचे ।उस समय उनके घर पर कोई पुरुष सदस्य मौजूद नहीं था। 
वहां पहुंचे युवकों ने बर्तन और गहने साफ करने की बात घर की महिलाओं से बतायी। कुछ महिलाओं ने बर्तन व चांदी का पायल साफ भी कराया। उसी समय सभाजीत मिश्रा की पत्नी सुशीला मिश्रा ने अपनी सोने की एक सिकडी और एक जोड़ा झुमका तथा रणजीत मिश्रा की पत्नी कमला देवी ने एक सिकड़ी साफ करने के लिए दिया। 
ठगों ने अन्य महिलाओं से भी अपने गहने साफ कराने की बात कही। सभी महिलाएं अपने अपने घर में रकम लेने के लिए गई। इधर ठगों ने कुछ सामान निकालने की बात कह कर बाइक के पास पहुंचे और बाइक स्टार्ट कर साथी के साथ रकम लेकर फरार हो गए। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक दोनों काफी दूर निकल गए। अब पुलिस उचक्कों को खोज रही है।