जाैनपुर में बस चालक ने नहीं दिया पास तो दारोगा ने थप्‍पड़ों की कर दी बरसात, वीडियो वायरल


  
जाैनपुर में बस चालक ने नहीं दिया पास तो दारोगा ने थप्‍पड़ों की कर दी बरसात, वीडियो वायरल
थानों में पुलिस सामान्‍य जन के साथ ही असमान्‍य व्‍यवहार करने की बात ताे अक्सर सुनते हाेंगे, लेकिन इस बार बीच सड़क‍ पर ही थप्‍पडों से 'इंसाफ' देते थाना प्रभारी कैमरे में न सिर्फ कैद हाे गए, बल्कि सोशल मीडिया में भी वायरल हो गए। जी हां पूरा मामला जौनपुर जिले के बरसठी थाने के किसान इंटर कालेज रसूलहा का है। जहां चर्चाआें में रहने वाली पुलिस एक बार फिर अपने कारनामों को लेकर सुर्ख़ियों आ गई है। हुआ यूं कि यहां सरेराह दारोगा ने एक बस ड्राईवर को बुलाकर बाजार में ही जमकर पिटाई कर दी। घटना बुधवार देर शाम की है जब बस चालक और कंडक्‍टर ने पुलिस के वाहन को पास नहीं दिया तो बीच बाजार दाराेगा जी थप्‍पडों से ही इंसाफ करने लगे। 


यह है पूरा मामला


बरसठी थाना के प्रभारी निरीक्षक विरेंद्र कुमार बरवार बुधवार देर शाम अपने सरकारी वाहन से क्षेत्र में गश्त के लिए निकले थे। किसान इंटर कालेज रसूलहा के पास पहुंचे तो बस को ओवरटेक करने का उन्‍होंने प्रयास किया। पास न मिलने पर दारोगा जी तिलमिला उठे और ड्राइवर विनय तिवारी व कंडक्टर उदय शंकर को बस रोकवा कर सरे बाजार पीटने लगे। सड़क पर ही मजमा लग लगा मगर दारोगा जी के वर्दी की धौंस थप्‍पडों के जरिए जारी रही। 


अपराधियाें जैसा किया सलूक


खाकी के बीच सड़क पर इस तरह मामूली बात को लेकर अपराधियों जैसा सु‍लूक करते लोगों ने देखा तो घटना की वीडियो रिकार्डिंग भी लोगों ने बना लिया लगे।


माैजूद लाेगाें ने बनाया वीडियाे, जताई नाराजगी


पिटाई की घटना से मौजूद लोगो ने दारोगा के प्रति कड़ी नाराजगी भी जताई। घटना के बाद से ही पुलिस का यह अमानवीय चेहरा वीडियो के जरिए सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।