हत्या के 9 दिन बाद भी गौरीगंज पुलिस ने नही  दर्ज की एफ आई आर

गौरीगंज के टिकरिया के फौजी ढाबा मालिक  सत्य प्रकाश सिंह मर्डर केश


23 जुलाई को हुई हत्या पुलिस लीपा पोती मे जूटी एस पी ने दी पीडित परिवार को धमकी-पीडित परिवार


 *मृतक की पत्नी प्रीति सिंह का रो रो कर हाल बेहाल पेट मे सात माह का पहला  बच्चा*


अमेठी 1 अगस्त 2019 जिले के गौरीगंज एसीसी सीमेंट फैक्ट्री के निकट फौजी ढाबा के मालिक  सत्य प्रकाश सिंह की 23 जुलाई 2019  की रात हत्या कर दी गयी 9 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने अब तक  एफ आई आर दर्ज नही की है पीडित परिवार  न्याय के लिए दर दर की ठोकरे खा रहा है


मृतक सत्य प्रकाश सिंह के चाचा  श्रवण कुमार सिंह जो  पूर्व सैनिक भी है ने बताया कि उनका भतीजा  गौरीगंज  के टिकरिया एसीसी फैक्ट्री के पास फौजी नाम से ढाबा चलाता था जिसकी  उम्र करीब 30 साल थी की 22/23 जुलाई को रात ढाबे पर ही पीट पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया जिसे गंभीर हालत मे लखनऊ इलाज के लिए ले गये जहाँ उसकी मौत हो गयी।


श्रवण सिंह ने बताया कि ढाबे के नौकर की निशानदेही पर उंहौने नामजद तहरीर गौरीगंज थाने मे दी पर 9 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने  एफ आई आर  दर्ज नही किया उल्टे उंहे और उनके परिवार को धमका रही है उंहोने बताया कि वे पुलिस अधीक्षक अमेठी से मिले और अपनी पीडा सुनाई पर एस पी से भी धमकी के शिवा कुछ नही मिला।


पीडित परिवार ने आज अमेठी के जिलाधिकारी  प्रशांत शर्मा से मिल कर इंसाफ  की गुहार लगाई डी एम ने पीडित परिवार की बात सुनने के बाद कहा कि पुलिस अधीक्षक से बात कर उचित कार्यवाही करायेगे।