आजमगढ़। यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य रविवार को आजमगढ़ पहुंचे। यहां वह भाजपा के बूथ सदस्यता अभियान में शामिल होने के लिए आए हैं। साथ ही उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को लेकर भी बयान दिया है।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पुलिस लाइन में प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता में सोनिया गांधी के फिर से कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर बात की। उन्होंने सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने को 'ढाक के तीन पात' बताया। कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने को लेकर उन्होंने बाद में बात करने को कहा।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य शाहकुंदनपुर कोटवा में भाजपा के बूथ सदस्यता अभियान में शामिल होने आए हैं।
डिप्टी सीएम केशव मौर्य बोले- सोनिया गांधी को फिर से कांग्रेस अध्यक्ष बनने पर बोले 'ढाक के तीन पात'