छात्राओं ने प्लास्टिक से बने झंडे का बहिष्कार करने की ली शपथ*


वाराणसी, 8 अगस्त, *पर्यावरण के लिए अभिशाप बने प्लास्टिक व पॉलिथीन के खिलाफ जन जागरूकता अभियान के तहत आगामी स्वतंत्रता दिवस* के पर्व को देखते हुए *15 अगस्त* को बच्चों व आम जनमानस से प्लास्टिक के बने झंडे का इस्तेमाल न करने की अपील के साथ *सामाजिक संस्था सुबह- ए- बनारस क्लब* *के बैनर तले संस्था के अध्यक्ष मुकेश जायसवाल डॉ० रितु गर्ग,एवं श्री वल्लभ विद्यापीठ बालिका इंटर कॉलेज की प्राचार्या डा० मुक्ता पांडे के नेतृत्व में*  कालेज की छात्राओं के बीच भैरवनाथ स्थित कालेज के प्रांगण में कागज के बने भारत की आन- बान-शान राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा झंडा बांटकर प्लास्टिक से बने झंडे का बहिष्कार करने की शपथ दिलाई गई।सभी छात्राओं से संस्था की ओर से पुरजोर ढंग से अपील की गई कि वह न तो प्लास्टिक के बने झंडे का इस्तेमाल करेंगी, और न तो प्रचार-प्रसार के माध्यम से किसी और को करने देंगी। *उपरोक्त अवसर पर बोलते हुए संस्था के अध्यक्ष मुकेश जायसवाल डॉ०रितु गर्ग, एवं कालेज की प्राचार्या डॉ० मुक्ता पांडे ने कहां की* जिस प्रकार से स्वतंत्रता दिवस एवं गणतंत्र दिवस पर बच्चों द्वारा प्लास्टिक के बने  झंडे का इस्तेमाल किया जाता है।उसी प्लास्टिक के बने झंडे का बहिष्कार करने के साथ-साथ छात्रों एवं बच्चों से कागज के बने झंडे का इस्तेमाल करते हुए इस महान पर्व को मनाने की अपील करने आए हैं। और छात्राओं के माध्यम से यह संदेश भी देने आए हैं, कि आप अगर बच्चों के हाथ में झंडा देना चाहते हैं, तो वह कागज का ही बना हो न की प्लास्टिक का। साथ ही साथ छात्राओं के माध्यम से यह अपील भी की गई की सभी लोगों को इस बात पर भी गहराई से ध्यान देना होगा कि राष्ट्रीय पर्व मनाने के बाद कोई भी शख्स हमारे आन-बान-शान- तिरंगे को किसी भी ऐसे स्थान पर न फेंके,जहां पर हमारे झंडे का अपमान हो। ऐसे लोगों में जागरूकता लाना जरूरी है।
कार्यक्रम में मुख्य रूपसे- *मुकेश जायसवाल डॉ०रितु गर्ग, डॉ० मुक्ता पांडे, नंदकुमार टोपी वाले, अनिल केसरी, चंद्र शेखर चौधरी, डॉ मनोज यादव, नीलम सिंह,*
सहित सैकड़ों अध्यापिका और छात्राएं शामिल थी।