वाराणसी। बिहार के राज्यपाल फागु चौहान इस समय वाराणसी में आए हुए हैं। गुरुवार को उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर में पहुंचकर दर्शन-पूजन किया।
वहीं राज्यपाल ने जम्मू और कश्मीर से अनुच्छेद- 370 हटाने को लेकर भी बयान दिया था।
राज्यपाल फागु चौहान ने बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने के बाद मीडिया से बात की। यहां उन्होंने बताया कि मेरे दर्शन करने का मुख्य उद्देश्य देश में सुख-शांति बनी रहे, इसके लिए था। वहीं कश्मीर के मौजूदा हालात पर हुए सवाल पर राज्यपाल ने भी अपनी बात रखी।
फागु चौहान ने कहा कि जो काम कोई नहीं कर पाया उसे नरेंद्र मोदी की सरकार ने कर दिखाया है। कश्मीर से अनुच्छेद- 370 हटाकर प्रधानमंत्री मोदी ने यह साबित कर दिया कि जिसके पास 56 इंच का सीना है, वही यह काम कर सकता है।
बिहार के राज्यपाल बोले-सिर्फ पीएम मोदी हटा सकते थे अनुच्छेद 370,क्योंकि उनके पास 56 इंच का सीना है