जौनपुर। अवैध आरओ प्लांट पर कार्रवाई एक बार फिर तेज हो गई है। गुरुवार को एसडीएम राकेश कुमार ने केराकत नगर में चल रहे दो आरओ प्लांट को सीज कर दिया। साथ ही चेतावनी भी दिया कि एनओसी बिना प्लांट का संचालन करते हुए दोबारा पकड़े जाने पर जुर्माना भी लगाया जाएगा। इस कार्रवाई के बाद अन्य आरओ प्लांट संचालकों में खलबली मची हुई है।
जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम हाश्मीनगर में नवीन गुप्ता के आरओ प्लांट पर पहुंचे और आरओ संचालन संबंधित एनओसी मांगा। संतुष्ट जवाब नहीं मिलने पर विद्युत कनेक्शन काटने के साथ ही आर ओ का पाइप भी निकाल दिया। चेताते हुए कहा कि बिना लाइसेंस भविष्य में दोबारा प्लांट का संचालन करने पर बड़े स्तर पर कार्रवाई की जएगी। इसके बाद वह नालापार मोहल्ले में राधा नीर आरओ प्लांट पर पहुंचे। यहां भी कागजात मांगा गया, जो उपलब्ध नहीं कराया जा सका, जिसके बाद कनेक्शन काट दिया गया।
एसडीएम ने आस-पास के आरओ प्लांट संचालकों को एनओसी के लिए एक सप्ताह का समय दिया है। ऐसा नहीं करने पर अभियान के तहत अन्य पर कार्रवाई किए जाने की बात कही है।