🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞
⛅ *दिनांक 28 अगस्त 2019*
⛅ *दिन - बुधवार*
⛅ *विक्रम संवत - 2076 (गुजरात. 2075)*
⛅ *शक संवत -1941*
⛅ *अयन - दक्षिणायन*
⛅ *ऋतु - शरद*
⛅ *मास - भाद्रपद (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार श्रावण)*
⛅ *पक्ष - कृष्ण*
⛅ *तिथि - त्रयोदशी रात्रि 11:28 तक तत्पश्चात चतुर्दशी*
⛅ *नक्षत्र - पुष्य रात्रि 10:56 तक तत्पश्चात अश्लेशा*
⛅ *योग - व्यतीपात सुबह 06:12 तक तत्पश्चात वरीयान्*श्र
⛅ *राहुकाल - दोपहर 12:28 से दोपहर 02:02 तक*
⛅ *सूर्योदय - 06:22*
⛅ *सूर्यास्त - 18:57*
⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण - प्रदोष व्रत, मासिक शिवरात्रि*
💥 *विशेष - त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *बरकत लाने की सरल कुंजियाँ* 🌷
💰 *बाजार भाव अचानक बढ़ने-घटने से, मंदी की वजह से या अन्य कारणों से कईयों का धंधा बढ़ नहीं पाता | ऐसे में आपके काम-धंधे में भी बरकत का खयाल रखते हुए कुछ सरल उपाय प्रस्तुत कर रही है |*
➡ *१] ईशान कोण में तुलसी का पौधा लगाने व पूजा- स्थान पर गंगाजल रखने से बरकत होती है |*
➡ *२] दुकान में बिक्री कम होती हो तो कनेर का फूल घिस के उसका ललाट पर तिलक करके दुकान पर जायें तो ग्राहकी बढ़ेगी |*
➡ *३] रोज भोजन से पूर्व गोग्रास निकालकर गाय को खिलाने से सुख-समृद्धि व मान-सम्मान की वृद्धि होती है |*
➡ *४] ईमानदारी से व्यवहार करें | ईमानदारी से उपार्जित किया हुआ धन स्थायी रहता है |*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~
👉🏻 *१] कइयों को सिर में दर्द रहता है तो क्या करें ? - देशी गाय के घी में कपूर घिस के माथे पर थोडा लगा लें व जरा सूँघे तो पित्तजन्य सिरदर्द छू !*
👉🏻 *२] जिन बच्चों को सर्दी हो जाती है, नाक बहती रहती है – उन्हें सुबह खाली पेट थोडा गुनगुना पानी पिलाओ दो–पाँच–दस दिन | नाक बहने की तकलीफ, सर्दी, खाँसी भाग जायेगी |*
👉🏻 *दूसरा भी उपाय है – १० ग्राम लहसुन कूट के उसकी चटनी बना लों और उसमें ५० ग्राम शहद मिला दो | इसे सर्दियों में या ऋतू-परिवर्तन के दिनों में जब खाँसी आये या नाक बहे, बच्चों की भूख कम हो जाय तो बालक की उम्र के हिसाब से एक-दो ग्राम से लेकर पाँच – सात – दस ग्राम तक चटायें | इससे भूख खुलकर लगेगी, सर्दी भाग जायेगी, नाक बहना भी ठीक हो जायेगा |*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *ग्रहदोष व ग्रहबाधा निवारण हेतु* 🌷
卐 *ग्रहदोष और ग्रहबाधा जिनको भी लगी हो, वे अपने घर में ९ अंगुल लम्बा कुमकुम का स्वस्तिक बना दें तो ग्रहबाधा की जो भी समस्याएँ हैं, दूर हो जायेंगी |*
आचार्य रुपाली सक्सेना (वास्तु,हस्तरेखा एवं ज्योतिष मर्मज्ञ 9870692295 काशी ।यूपी )
🇮🇳 *जनसंख्या नियंत्रण सख्त कानून बने।* 🇮🇳
🌹🌷 *#राशिफल28_8_19* 🌷🌹
🇮🇳 *पीओके को भारत मे वापस मिलाया जाय।* 🇮🇳
*मेष राशिफल*
मेष राशि के लोगों का दिन सामान्य रहेगा. आज परिजन आपके व्यवहार से नाराज रहेंगे. कार्ययोजना और फैसलों पर अमल करना जरूरी है. रुके हुए कामों में सफलता मिलेगी. निवेश में लाभ मिलेगा.
🚩 *धर्म विरोधी Zomato/Surf exel बहिष्कार* 🚩
*वृषभ राशिफल*
वृषभ राशि के लोगों का दिन शुभ रहेगा. आज शुरुआत से बिजी रहेंगे. संतान का उज्जवल भविष्य खिलेगा. जल्दबाजी में किसी भी तरह का कोई काम न करें. कारोबार अच्छा रहेगा.
🇮🇳 *रोहिंग्या, बॉग्लादेशी देश से बाहर जायें।* 🇮🇳
*मिथुन राशिफल*
मिथुन राशि के लोगों का दिन सामान्य रहेगा. आज कारोबार में आपकी बुद्धिमानी से स्थिथि सुधार लेंगे. नौकरी में मनचाहा मुकाम हासिल होगा अगर मेहनत करेंगे.
🚩 *पाकिस्तान की हर हरकत का मुंहतोड़ जबाब।* 🚩
*कर्क राशिफल*
कर्क राशि के लोगों का दिन शुभ रहेगा. कारोबार में लाभ मिलेगा. आज का दिन पूरी तरह शांत बीतेगा. शाम को थोड़ा चहल पहल हो सकती है. तली-भुनी चीजों के सेवन से बचकर रहें.
🇮🇳 *सनातन धर्म की रक्षा को हिंदू तत्पर रहें।* 🇮🇳
*सिंह राशिफल*
सिंह राशि के लोगों का दिन शानदार बीतेगा. आज जमीन संबंधित मामले हल होंगे. इनकम में इजाफा होगा. पिता पक्ष से मनमुटाव की संभावनाए हैं. नौकरी में प्रमोशन मिलेगा.
🚩 *देश/धर्म/बेटी की रक्षा करने का संकल्प लें।* 🚩
*कन्या राशिफल*
कन्या राशि के लोगों का दिन सामान्य रहेगा. आज किसी काम को करने की ललक आपमें रहेगी. दोस्तों के सहयोग से परेशानी हल होगी. कारोबार में प्रगति होगी.
🇮🇳 *गॉव मोहल्ले मे बाहरी लोगों का आधार कार्ड देखें।* 🇮🇳
*तुला राशिफल*
तुला राशि के लोगों का दिन सामान्य रहेगा. आज दूसरों के सुख को देखकर दुखी न रहें. आर्थिक निवेश लाभदायक होंगे. समय अनुकूल है, सदुपयोग जरूर करें.
🚩 *घर के पास कोई संदिग्ध दिखे,पुलिस को सूचना दें।* 🚩
*वृश्चिक राशिफल*
वृश्चिक राशि के लोगों का दिन सामान्य रहेगा. आज नया कारोबार शुरू करने का मन बन सकता है. जीवनसाथी की भावनाओं को समझें. कारोबार में लाभ संभव है.
🇮🇳 *देश व धर्मविरोधी प्रदर्शन की सूचना पुलिस को दें।* 🇮🇳
*धनु राशिफल*
धनु राशि के लोगों का दिन शुभ रहेगा. आर्थिक पक्ष पहले से मजबूत होगा. पाठन में रुचि बढ़ेगी. जीवनसाथी पर अत्याधिक क्रोध करने से बचें.
🚩 *संविदा कर्मी नियमित करें,समान वेतन दें।* 🚩
*मकर राशिफल*
मकर राशि के लोगों का दिन सामान्य बीतेगा. आज किसी धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं. परिवार में जरूरी बातों पर विचार विमर्श होगा. कारोबार शानदार रहेगा.
🇮🇳 *राम मंदिर निर्माण हेतु सन्नध रहें।* 🇮🇳
*कुंभ राशिफल*
कुंभ राशि के लोगों का दिन अच्छा रहेगा. मांगलिक आयोजनों में आप शामिल होंगे. आर्थिक हालात उत्तम रहेंगे. परिणय संबंध में फैसला करने से बचें.
🚩 *धर्मस्थलों की जॉच व सीसी कैमरे से नगरानी हो।* 🚩
*मीन राशिफल*
मीन राशि के लोगों का दिन सामान्य रहेगा. कारोबार में नए समझौते लाभदायक होंगे. सामाजिक कार्यों में सम्मान मिलेगा.
🚩 *संपूर्ण हिंदू समुदाय एकजुट रहें।* 🚩