*जनपद को मिला 3760629 वृक्षारोपण का लक्ष्य ,23 विभागो को मिली वृक्ष लगाने की जिम्मेदारी*
1 जुलाई से 14 अगस्त तक चलेगा प्रशिक्षण व जागरूकता कार्यक्रम,15 जुलाई तक होगा गड्ढो की खुदाई तथा 13 अगस्त तक वृक्षारोपण स्थल तक पौधो को पहुंचाने का होगा कार्य*
15 अगस्त को 23 विभाग मिलकर करेगें 3760629 पौधरोपण*
*सुलतानपुर* प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश को हराभरा बनाने व पर्यावरण शुद्ध रखने के लिए 15 अगस्त को ,,वृक्षारोपण महाकुंभ,,योजनान्तर्गत के तहत 22 करोड़ वृक्ष विभागों के माध्यम से लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया हैं ।जिसके अंतर्गत सुलतानपुर जनपद को भी 23 विभागों के साथ मिलकर 3760629 लाख वृक्ष लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया हैं । *जनपद मे जिन विभागो को वृक्षारोपण की जिम्मेदारी दी गई है उनका नाम तथा वृक्ष लक्ष्य*
१-वन विभाग-1232653 पौधरोपण का लक्ष्य
२-ग्राम्य विकास विभाग-1557880 लक्ष्य
३-राजस्व विभाग-107620
४-पंचायती राज विभाग-167620
५-आवास विकास-1500
६-नगर विकास-26006
७-लोक निर्माण विभाग-26714
८-सिंचाई विभाग 22600
९-सहकारिता विभाग-6700
१०-विधुत विभाग-3320
११-प्राविधिक शिक्षा-11487
१२-उच्च शिक्षा-11487
१३-स्वास्थ्य विभाग-7983
१४-उद्यान विभाग-167608
१५-पुलिस विभाग-6680
१६-कृषि विभाग-218917
१७-पशुपालन विभाग-9150
१८-उद्योग विभाग-13320
२०-बेसिक शिक्षा विभाग-72048
२१-श्रम विभाग-5178
२२-परिवहन विभाग-5180
२३-रेलवे-6930
वृक्ष लगाने का लक्ष्य दिया गया हैं ।
*यानी की कुल सैंतीस लाख साठ हजार छ: सौ छब्बीस वृक्ष जनपद मे लगाने का लक्ष्य शासन द्वारा दिया गया है*
वृक्षारोपण महाकुंभ कार्यक्रम मे सबसे महत्वपूर्ण भूमिका वन विभाग की होगी ।क्योंकि लक्ष्य बडा हैं ।परंतु संसाधन नग्णय ।