सीएम योगी ने कहा कि कांवड़ यात्रा में डीजे व माइक पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा किन्तु स्थानीय अधिकारी यह अवश्य सुनिश्चित कराएं कि कांवड़ यात्रा के दौरान भजन ही बजे। साथ ही डीजे की आवाज इतनी रहे जितनी कर्ण प्रिय लगे।
CM ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से वरिष्ठ अधिकारियों को यह निर्देश दिया कि शांति व सौहार्दपूर्ण कांवड़ यात्रा सम्पन्न कराएं।
साथ ही जो लोग अराजकता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें चिह्नित कर उनके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करें।
सीएम योगी ने सभी जिलाधिकारियों को प्रमुख शिवालयों की साफ-सफाई के साथ जरूरत के अनुसार वहां बिजली, पानी, महिलाओं की सुरक्षा व अन्य बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था समय रहते सुनिश्चित करा लेने के निर्देश दिए हैं।