हाईकोर्ट ने मांगा बम्हरौली एअरपोर्ट के लिए फोर लेन का प्रस्ताव*

 


जनता के आने-जाने के लिए ट्रांसपोर्ट मुहैया कराने का निर्देश


प्रयागराज। हाईकोर्ट ने प्रयागराज बम्हरौली एयरपोर्ट तक आवागमन सुगम बनाने के लिए राज्य सरकार से फोर लेन सड़क का प्रस्ताव मांगा है।
कोर्ट ने कहा है कि सरकार सभी नागरिक सुविधाओं से युक्त फोर लेन का प्रस्ताव पेश करे।
कोर्ट ने कहा है कि सड़क के साथ ड्रेनेज सिस्टम, रोड लाइट और अन्य नागरिक सुविधाओं सहित ट्रांसपोर्ट की भी अच्छी व्यवस्था मुहैया कराई जाए।
कोर्ट ने सेना को एयरपोर्ट की बाउंड्री वाल का निर्माण कार्य पूरा करने को कहा है।
अधिवक्ता अजय कुमार मिश्र की जनहित याचिका पर यह आदेश मुख्य न्यायाधीश गोविंद माथुर तथा न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा की खंडपीठ ने दिया है।
याची का कहना है कि एयरपोर्ट तक हाईकोर्ट से पहुंच मार्ग 11 किलोमीटर है। फोरलेन रोड बनने से दूरी कम हो जाएगी। राज्य सरकार की ओर से बताया गया कि जीटी रोड से कालिंदीपुरम तक आरओबी बनाने की योजना तैयार है। इसे शीघ्र ही पूरा किया जाएगा।