एनएच- 2 के सिक्सलेन में बाधक बना पहलवान वीर बाबा का मंदिर किया ध्वस्त,पुलिस फोर्स रही मौजूद


वाराणसी। हाईवे एनएच- 2 के सिक्सलेन निर्माण में बाधा बन रहे पहलवान वीर बाबा का मंदिर, जिला प्रशासन के आदेशानुसार ध्वस्त कर दिया गया।
इस दौरान काफी पुलिस फोर्स मौजूद रही, तो वहीं इसको लेकर ग्रामीणों में काफी नाराजगी देखने को मिली।
वाराणसी के मिर्जामुराद क्षेत्र के भीखीपुर चट्टी स्थित नेशनल हाईवे- 2 के बांयी ओर किनारे पर पहलवान वीर बाबा का मंदिर है। यह कई महीनों से हाईवे के सिक्सलेन निर्माण में बाधक बन रहा था।
प्रशासन मंदिर को तोड़ने की तैयारी कर रहा था, लेकिन ग्रामीण इसका विरोध कर रहे थे।
गुरुवार को सड़क चौड़ीकरण के तहत एसडीएम राजातालाब प्रमोद पांडेय के मौजूदगी में एनएचएआई के लोगों ने जेसीबी से मंदिर को ध्वस्त कर दिया।
इसको लेकर क्षेत्रीय नागरिकों में काफी नाराजगी देखी गई। इस मौके पर नायब तहसीलदार अरुण गिरी, राजस्व कर्मी और पुलिस फोर्स मौजूद रही। वहीं भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने ग्रमीणों को मंदिर को दूसरी जगह प्रस्थापित करने का आश्वासन दिया है।