वाराणसी : काशी हिंदू विश्वविद्यालय परिसर में मंच कला के पास बुधवार की सुबह लगभग 11 बजे एक छात्रा से छेड़खानी का मामला सामने आया है। एमएससी के भू-भौतिकी के अंतिम वर्ष की एक छात्रा ने एक युवक पर छेड़खानी का आरोप लगाया है। छात्रा ने बताया कि वह किसी काम से मधुबन की तरफ से अपने विभाग में जा रही थी। इसी दौरान एक युवक ने मंच कला संकाय का रास्ता पूछा और पैदल ही साथ चलने लगा। वहां पहुंचने पर संकाय के अंदर जाने को बोला। गेट बंद होने पर जबरदस्ती करने लगा। वहां से भागने पर पकड़ लिया और छेड़खानी शुरू कर दी। विरोध करने पर गर्दन पकड़ कर जान से मारने की धमकी भी दिया। छात्रा के चिल्लाने पर वह धमकी देते हुए भाग गया। छात्रा ने इसकी शिकायत प्राक्टोरियल बोर्ड से की है।
बीएचयू में छात्रा ने छेड़खानी का लगाया आरोप