आगरा हादसे के बाद सख्‍त हुई योगी सरकार, उठाया ये बड़ा कदम

 


यमुना एक्सप्रेस-वे हादसे के चार दिन बाद सड़क सुरक्षा को लेकर हुई बैठक में विभागीय अधिकारियों से मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ खासे नाराज दिखे. उन्होंने कहा कि ऐसे हादसे सिर्फ चालकों के मत्थे मढ़कर अधिकारी अपनी जिम्मेदारी से नहीं बच सकते. जनता के जीवन के साथ कतई समझौता सहन नहीं होगा और परिवहन विभाग में युद्ध स्तर पर सुधार की आवश्यकता है. आपको बता दें कि सोमवार को यमुना एक्सप्रेस-वे पर आगरा के पास हुए बस हादसे में 30 यात्रियों की मौत हो गई थी.


इसके साथ ही सीएम ने बैठक में मौजूद जेपी इन्फ्राटेक के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आपकी कंपनी को गलत कार्य करने की इजाजत प्रदेश सरकार नहीं दे सकती है. टोल आप वसूलते हैं, तो सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम आपकी जिम्मेदारी है. आईआईटी दिल्ली द्वारा बताए गए सुरक्षा के सभी 13 सुझावों का पालन करिए. यमुना एक्सप्रेस-वे अथॉरिटी के अधिकारी इस बात को सुनिश्चित करें कि अगर मानकों का पालन नहीं हो रहा है तो कंपनी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें....