कानपुर (उप्र), 27 जून (एएनएस) कानपुर देहात जिले के अकबरपुर में एक फर्जी आईपीएस अधिकारी को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि बुधवार रात 31 वर्ष के प्रशांत शुक्ला को गिरफ्तार किया गया। वह खुद को वर्ष 2012 बैच का आईपीएस अफसर बताते हुए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के दिल्ली कार्यालय में तैनात होने का झूठा दावा करता था।
उन्होंने बताया कि शुक्ला के कब्जे से पुलिस की वर्दी, फर्जी पहचान पत्र और नीली बत्ती लगी कार एवं पुलिस का लोगो और आईपीएस का बैज बरामद किया गया है।
सूत्रों ने बताया कि शुक्ला पर शक होने पर जब उससे उसकी भर्ती, प्रशिक्षण, चयन ग्रेड, बैज आदि के बारे में पूछा गया तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। संदेह गहराने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।