पेट्रोल पंप के पास 2 शव पाए जाने से सनसनी

 


जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के लखनऊ बलिया मार्ग स्थित रामनगर पेट्रोल पंप के पास आज भाेर में दाे शव मिलने से सनसनी फैल गई।
दाेनाें शवाें की पहचान हाे गई है। संबंधित के परिजनाें काे पुलिस ने सूचना दे दिया था।
आज भोर में सड़क किनारे एक अधेड़ व एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले को सड़क दुर्घटना मान रही है। मृतकाें में एक की शिनाख्त नूर आलम (19) निवासी दासऊपुर, थाना अखंडनगर, सुल्तानपुर तथा दूसरे की सैफुल्ला (45) निवासी नग जलालपुर, अंबेडकरनगर के रूप में हुई।
लोगों के अनुसार सैफुल्ला कटघर गांव स्थित मदरसे में मौलवी था तथा नूर आलम का किछौछा अंबेडकरनगर में एडमिशन कराने गया था। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।