मुंगराबादशाहपुर में ट्रेलर - ट्रक की टक्कर के बाद ट्रक खाई में पलटा,ट्रेलर चालक की मौत

 


जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के इलाहाबाद जौनपुर रोड पर कोदहू गांव के पास गुरुवार की रात्रि 11 बजे गिट्टी लदी ट्रेलर की ट्रक से टक्कर के बाद ट्रक खाई में पलट गई।
ट्रेलर से बीचो बीच सड़क पर गिट्टी फैल गयी और ट्रेलर का सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
दोनों वाहनों के चालक व खलासी घायल हो गए। ट्रेलर चालक की इलाज के दौरान मौत हो गयी।
बताया जाता है कि मान्धाता प्रतापगढ़ निवासी 24 वर्षीय मनीष यादव गुरुवार को ट्रेलर पर गिट्टी लेकर जौनपुर जा रहे थे कि विपरित दिशा से ट्रक लेकर इलाहाबाद जा रहे थे। जैसे ही कोदहू गांव के पास पहुचे ही थे कि दोनो वाहनों की आमने सामने टक्कर के बाद ट्रक खाई में पलट गई एवं ट्रेलर सड़क के बीचोबीच गिट्टी सहित सामने का पूरा हिस्सा क्षतिग्रस्त होकर गिर पड़ा।
ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देते हुए आज़मगढ़ निवासी चालक 40 वर्षीय लाल बिहारी व खलासी 35 वर्षीय रामबचन घायल को ट्रक से बाहर निकालकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। ट्रेलर चालक मनीष यादव, लालबिहारी, रामबचन की हालत गंभीर देख जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। अस्पताल ले जाते समय ट्रेलर चालक मनीष की मौत हो गयी। इधर सड़क पर गिट्टी फैल गयी ट्रेलर भी आधा सड़क पर पलट जाने के कारण दोनों तरफ आवागमन बाधित हो गया। पुलिस को काफी मशक्कत के 7 घंटे बाद जेसीबी एवं क्रेन लगवाकर ट्रेलर को सड़क से हटवाकर थाने लाने के बाद यातायात बहाल हुआ।
दोनो तरफ ट्रको की लंबी लाइन लग गयी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।