मुख्यमंत्री ने आगरा बार काउंसिल की नवनिर्वाचित अध्यक्ष की हत्या  पर शोक सतप्त परिजनों व बार काउंसिल के प्रति संवेदना व्यक्त की
 

बार काउंसिल, बार एसोसिएशन व न्यायपालिका के साथ 

राज्य सरकार, उच्च न्यायलय परिसर व जिला न्यायलयों के 

परिसर में समुचित सुरक्षा प्रदान करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध


 

इस सम्बन्ध में मुख्य सचिव व पुलिस महानिदेशक को स्पष्ट निर्देश दिये गये



 

सभी तथ्यों को ध्यान में रखकर सुरक्षा के सभी मानकों 

को अपनाते हुए सरकार आवश्यक कदम उठाएगी



लखनऊ: 12 जून, 2019
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आगरा बार काउंसिल की नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुश्री दरवेश यादव की हत्या पर दुःख व्यक्त करते हुए शोक सतप्त परिवार के सदस्यों व बार काउंसिल के प्रति संवेदना व्यक्त की है। 
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि बार काउंसिल, बार एसोसिएशन व न्यायपालिका के साथ राज्य सरकार, उच्च न्यायलय परिसर व जिला न्यायलयों के परिसर में समुचित सुरक्षा प्रदान करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इस सम्बन्ध में मुख्य सचिव व पुलिस महानिदेशक को स्पष्ट निर्देश दिये गये हैं। न्यायलय परिसर मे हत्या होना दुःखद घटना है। इन सभी तथ्यों को ध्यान में रखकर सुरक्षा के सभी मानकों को अपनाते हुए सरकार आवश्यक कदम उठाएगी।