♦♦♦ ⚜🕉⚜ ♦♦♦
*🙏ॐ श्रीगणेशाय नम:🙏*
*🙏शुभप्रभातम् जी🙏*
*इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग-मुख्यांश ..आचार्य रुपाली सक्सेना ज्योतिषविद, वास्तुविद एव हस्तरेखा विशेषज्ञ, काशी 98707692295*
*📝आज दिनांक 👉*
*📜 29 मई 2019*
*बुधवार*
*🏚नई दिल्ली अनुसार🏚*
*🇮🇳शक सम्वत-* 1941
*🇮🇳विक्रम सम्वत-* 2076
*🇮🇳मास-* ज्येष्ठ
*🌓पक्ष-* कृष्णपक्ष
*🗒तिथि-* दशमी-15:22 तक
*🗒पश्चात्-* एकादशी
*🌠नक्षत्र-* उत्तरभाद्रपदा-21:18 तक
*🌠पश्चात्-* रेवती
*💫करण-* विष्टि-15:22 तक
*💫पश्चात्-* बव.
*✨योग-* प्रीति-14:14 तक
*✨पश्चात्-* आयुष्मान
*🌅सूर्योदय-* 05:24
*🌄सूर्यास्त-* 19:12
*🌙चन्द्रोदय-* 26:48
*🌛चन्द्रराशि-* मीन - दिनरात
*🌞सूर्यायण-* उत्तरायणे
*🌞गोल-* उत्तरगोले
*💡अभिजित-* कोई नहीं
*🤖राहुकाल-* 12:18 से 14:02
*🎑ऋतु-* ग्रीष्म
*⏳दिशाशूल-* उत्तर
*✍विशेष👉*
*_🔅आज बुधवार को 👉 ज्येष्ठ बदी दशमी 15:22 तक पश्चात् एकादशी शुरु , विघ्नकारक भद्रा 15:25 तक , पंचक जारी , मूल संज्ञक नक्षत्र 21:19 से , बुध मृगशिरा नक्षत्र में 17:54 पर , चौ. चरणसिंह पुण्य दिवस , श्री लोकराम नयनराम शर्मा स्मृति दिवस , श्री पृथ्वीराज कपूर स्मृति दिवस व International Day of United Nations Peacekeepers._*
*_🔅कल बृहस्पतिवार को 👉 ज्येष्ठ बदी एकादशी 16:39 तक पश्चात् द्वादशी शुरु , अपरा / अचला / एकादशी व्रत (सभी के लिए) , जलक्रीड़ा एकादशी व्रत (उडीसा) , सर्वार्थसिद्धियोग / कार्यसिद्धियोग 05:29 से , पंचक 23:03 तक , मूल संज्ञक नक्षत्र जारी , बुध पश्चिम में उदय 24:59 पर , मेला भद्रकाली एकादशी (कपूरथला / पंजाब) , गुरु श्री अर्जुनदेव स्मृति दिवस (तारीखानुसार) , श्री उमाशंकर दीक्षित स्मृति दिवस , गोवा राज्य का दर्जा दिवस व हिन्दी पत्रकारिता दिवस (हिन्दी के पहले साप्ताहिक 'उदन्त मार्तण्ड' के प्रथम प्रकाशन के अवसर पर) ।_*
*🎯आज की वाणी👉*
🌹
*काठिन्यं गिरिषु*
*सदा मृदुता सलिले*
*ध्रुवा प्रभा सूर्ये ।*
*वैरमसज्जनहृदये*
*सज्जन - हृदये*
*पुनः क्षान्तिः ।।*
*भावार्थ👉*
_पर्वत कठिनाई और दृढता के प्रतीक होते हैं तथा जल मृदुता का और सूर्य शाश्वत प्रभा (प्रकाश) का प्रतीक होता है | इसी प्रकार दुष्ट व्यक्तियों के हृदय में सदैव वैर भाव और सज्जन व्यक्तियों के हृदय में धैर्य और क्षमा की भावना विद्यमान रहती है |_
🌹
*🌹आज का राशिफल🌹*
मेष (Aries): आपको ऐसे मामलों से बचना चाहिए, जिनसे आपका कोई लेना-देना नहीं है। आर्थिक दृष्टिकोण से आज का दिन लाभदायी है। अपने रुके हुए वित्तीय कार्यों को आज पूरा करें।
वृषभ (Taurus): साझेदारी में लाभ व सफलता मिलने की संभावना है। नई योजनाओं का आरंभ कर सकते हैं। मन में किसी भी प्रकार की नारात्मकता न आने दें। योग करें।
मिथुन (Gemini): आज की मानसिक वृत्ति कुछ नकारात्मक रहेगी। अत्यधिक मिर्च-मसाले का प्रयोग नुकसान देगा। सोचे हुए कार्य पूरा होने में विलंब रहेगा। खरीदारी करते समय सचेत रहें।
कर्क (Cancer): आज के दिन आपके लिए कुछ विशेष रहेगा। अचानक आपको धन प्राप्त होगा। राजनीति में आप का प्रभाव बढ़ेगा। मुसीबत से आपका बचाव होगा।
सिंह (Leo): महत्वपूर्ण लोगों से मिलेंगे। नया सामान खरीदेंगे। मन में बेचैनी व घबराहट बनी रह सकती है। आपका कोई खास व्यक्ति आपके साथ छल कर सकता है।
कन्या (Virgo): आपकी मेहनत रंग लाएगी। धन संबंधी कुछ परेशानियां हल हो सकती हैं। लेन-देन में सावधानी रखें। नौकरी में उच्चाधिकारी प्रसन्न रहेंगे। जोखिम व जमानत के कार्य टालें।
तुला :- व्यापार/जॉब में आज के दिन कुछ परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। गुस्सा अधिक आएगा। किसी की सलाह लेकर कार्य करना आपके लिए शुभ रहेगा। बेवजह की यात्रा न करें।
वृश्चिक :- किसी विशिष्ट जन का परामर्श आपकी स्थिति में लाभकारी परिवर्तन करेगा। वाणी में मधुरता आवश्यक। संतान को लेकर चिंतित रहेंगे। गणेश जी के मंदिर में लड्डू अर्पित करें।
धनु :- व्यापारिक क्षेत्र में लाभ मिलेगा। सेहत की तरफ ध्यान दें। सीने में जलन की शिकायत रह सकती है। पुराने मित्रों से वार्ता होगी। इलेक्ट्रॉनिक सामान की खरीदारी करेंगे।
मकर :- रचनात्मक कार्यों में व्यस्तता बढ़ेगी। शॉपिंग इत्यादि पर धन खर्च होगा। आज आपके द्वारा किसी की आर्थिक मदद होगी। कबूतरों को सफेद ज्वार और मक्का खिलाएं।
कुंभ :- काफी समय से रुके-अटके कार्य पूरे होने से मन में उत्साह रहेगा। मित्र के साथ यात्रा का योग बनेगा। पेट दर्द अथवा एलर्जी की शिकायत रह सकती है। आज के दिन खानपान का पूरा ख्याल रखें।
मीन :- भविष्य के लिए नई योजनाएं बनाएंगे। व्यापार संबंधी लाभ मिलेगा। मन में छोटी-छोटी बातों को लेकर उलझने रहेंगी। नकारात्मक बातों को दिमाग में न आने दें।
*💐आपका दिन शुभ व मंगलमय हो💐*