चुनावी हार से बौखलाई दीदी ने पार्टी विधायक शुभ्रांशु राय👤 को निष्कासित किया*

तृणमूल कांग्रेस ने👉 पार्टी विधायक शुभ्रांशु राय👤 को निष्कासित किया


तृणमूल कांग्रेस ने बीजपुर से अपने विधायक और भाजपा नेता मुकुल राय के बेटे शुभ्रांशु राय को पार्टी विरोधी बयानबाजी करने पर छह साल के लिए निष्कासित कर दिया। तृणमूल महासचिव पार्थ चटर्जी ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'वह लगातार ऐसे बयान देते रहे। हमारी पार्टी की अनुशासनात्मक इकाई ने पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी के साथ मशविरा करने के बाद उन्हें (शुभ्रांशु को) निष्कासित करने का फैसला किया है।


बीजपुर से दूसरी बार के विधायक शुभ्रांशु ने इससे पहले संवाददाता सम्मेलन किया और अपने पिता के संगठन कौशल की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में अपनी पार्टी को बढ़त देने का प्रयास किया लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाये क्योंकि उनके पिता उनसे बेहतर संगठनकर्ता हैं।


उन्होंने कहा, 'आज मुझे यह कहने में कोई हिचक नहीं है कि मैं अपने पिता से हार गया। वह बंगाल की राजनीति के असली चाणक्य हैं। हमारी पार्टी हार गयी है और लोगों ने हमारे खिलाफ वोट डाला। हमें यह स्वीकार करना चाहिए।' बीजपुर विधानसभा क्षेत्र बैरकपुर लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है।