बीजेपी के इस कदम से भड़कीं ममता, मोदी के शपथग्रहण में नहीं होंगी शामिल
29 मई
ममता बनर्जी ने नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में नहीं आने का फैसला बंगाल में हो रही हिंसा में टीएमसी को जिम्मेदार ठहराए जाने के बाद लिया है. बीजेपी का दावा है कि बंगाल में चुनाव के दौरान हुई हिंसा में बीजेपी के 54 कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गई.
बीजेपी के इस कदम से भड़कीं ममता, मोदी के शपथग्रहण में नहीं होंगी शामिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन शामिल नहीं होंगे. ममता बनर्जी ने इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक चिट्ठी लिखी है. ममता ने मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में नहीं आने का फैसला बंगाल में हो रही हिंसा में टीएमसी को जिम्मेदार ठहराए जाने के बाद लिया.
पढ़ें, मोदी के नाम ममता बनर्जी की चिट्ठी:-
शुभकामनाएं नए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी. संवैधानिक निमंत्रण को स्वीकार कर मेरा शपथ ग्रहण समारोह में आने का प्लान था. लेकिन पिछले एक घंटे से मैं मीडिया रिपोर्ट्स देख रही हूं ,जिसमें भाजपा दावा कर रही है कि उसके 54 लोग पश्चिम बंगाल में हो रही राजनीतिक हिंसा में मारे गए हैं, जो कि बिल्कुल गलत है. बंगाल में कोई भी राजनीतिक हत्याएं नहीं हुई हैं. इन मौतों की वजहें व्यक्तिगत, पारिवारिक और अन्य विवाद हो सकती हैं, लेकिन कुछ भी राजनीति से संबंधित नहीं है. हमारे पास ऐसा कोई रिकॉर्ड नहीं है.
बीजेपी के इस कदम से भड़कीं ममता, मोदी के शपथग्रहण में नहीं होंगी शामिल