लखनऊ। यूपी के बुलंदशहर में आज उस समय सनसनी फ़ैल गई जब सपा के पूर्व सांसद कमलेश वाल्मीकि का शव संदिग्ध अवस्था में उन्हीं के घर में बंद कमरे में मिला।
पूर्व सांसद की मौत की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। पहले कहा गया कि पूर्व सांसद की मौत हार्ट अटैक से हुई है परन्तु मौके पर पहुंची पुलिस को कमलेश वाल्मीकि के शरीर पर चोट के निशान मिले जिसके बाद कुछ सपा के कार्यकर्ताओं के विरोध के बावजूद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कमलेश वाल्मीकि सपा अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के करीबी थे, उनकी मौत कैसे हुई या उनकी हत्या की गई अभी रहस्य बना हुआ है। मामला पूर्व सांसद से जुड़ा होने के चलते पुलिस भी अभी कुछ कहने से बच रही है, उसे पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।
बताया जा रहा है कि पुलिस जब पूर्व सांसद के घर पहुंची तब वहां उनकी पत्नी घर पर नहीं थीं। कमलेश वाल्मीकि की रहस्यमय हालात में हुई मौत को लेकर शहर में तरह तरह की चर्चा व्याप्त है। कमलेश वाल्मीकि 2009 में सांसद चुने गए थे।
अखिलेश के करीबी पूर्व सांसद कमलेश वाल्मीकि की संदिग्ध मौत