पुलवामा हमले के बाद जम्मू शहर में कर्फ्यू लागू, सेना ने मदद की अपील की
जम्मू,15 फरवरी । कश्मीर घाटी में पुलवामा हमले पर व्यापक प्रदर्शनों के बाद एहतियाती कदम के तौर पर जम्मू कश्मीर में शुक्रवार को कर्फ्यू लगा दिया गया। इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए।
अधिकारी ने बताया कि सेना ने कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने में प्रशासन की मदद करने का अनुरोध किया और फ्लैग मार्च किया। अधिकारियों ने बताया कि साम्प्रदायिक हिंसा की आशंका के चलते कर्फ्यू लगाया गया है। लाउडस्पीकरों पर कर्फ्यू लागू होने की घोषणा होने के बाद भी प्रदर्शनकारी लौटे नहीं खासतौर से पुराने शहर में।
पुलवामा हमले के बाद जम्मू शहर में कर्फ्यू लागू, सेना ने मदद की अपील की