पश्चिम बंगाल में भड़के शिवराज सिंह-'देश जानना चाहता है कि ममता एक आईपीएस को क्यों संरक्षण दे रही हैं

पश्चिम बंगाल में भड़के शिवराज सिंह-'देश जानना चाहता है कि ममता एक आईपीएस को क्यों संरक्षण दे रही हैं' 



 

     पश्चिम बंगाल में बीजेपी बनाम ममता के बीच जारी तनाव बढ़ता ही जा रहा है पहले अमित शाह बाद में योगी और शिवराज सिंह की रैली को लेकर ममता और बीजेपी आमने सामने हैं।


नई दिल्ली: बीजेपी और टीएमसी के बीच पश्चिम बंगाल राजनैतिक जंग जारी है, बंगाल में रैलियों को लेकर बीजेपी और ममता बनर्जी सरकार के बीच जबर्दस्त तनाव है। ममता सरकार बीजेपी नेताओं की हेलीकॉप्टर लैंड करने की इजाजत नहीं दे रही थी पहले अमित शाह और फिर योगी आदित्यनाथ के हैलीकॉप्टर को लैंडिंग की इजाजत नहीं दी गई थी।


इस सबको लेकर शिवराज ममता सरकार पर हमलावर हैं। शिवराज सिंह चौहान ने बंगाल के खड़गपुर में रैली कर ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली।


पर भड़के केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह कहा- 'ममता सुपर नौटंकी मास्टर'


शिवराज सिंह ने कहा कि इन दिनों ममता बनर्जी सरकार चलाने के अलावा हर काम कर रही हैं, कहीं अमित शाह का हैलीकॉप्टर ना उतर जाए...प्रधानमंत्री जी की सभा ना हो जाए, योगी जी की सभा ना हो जाए...शिवराज सिंह का हैलीकॉप्टर ना उतर जाए इसी चिंता में ममता दीदी दुबली हो रही हैं। 


शिवराज सिंह ने और हमलावर होते हुए कहा कि ममता जी केवल बंगाल ही नहीं बल्कि सारा देश जानना चाहता है कि आप राजीव कुमार को क्यों संरक्षण देना चाह रही हैं, आप अपनी नींद खो देती हैं,हम जवाब चाहते हैं-क्या कोई आईपीएस अधिकारी कभी धरने पर बैठा है? 


शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 'ये लोकतंत्र पर हमला है,आखिर ममता जी किससे डरी हुई हैं? बंगाल सरकार ये क्यों कर रही हैं? इससे एक दिन पहले पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की सभा बेहद नाटकीय घटनाक्रम के बीच हुई थी।योगी आदित्यनाथ ने ममता सरकार पर जमकर वार किए।


  योगी ने कहा कि गरीबों का पैसा बंगाल सरकार खा जाती है और मोदी जी के नेतृत्व में हुए बदलाव से पश्चिम बंगाल अछूता रह गया था। योगी यहीं नहीं रूके उन्होंने पूछा कि ममता बनर्जी ने दुर्गा पूजा कार्यक्रम पर रोक क्यों लगाई? उन्होंने कहा कि शारदा चिटफंड घोटाले के समय बीजेपी की सरकार नहीं थी। पश्चिम बंगाल में विकास के लिए कोशिश नहीं हुई।


 इससे पहले बालुरघाट और रायगंज में रैलियों को संबोधित करने के लिए पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर जिले में हेलीकॉप्टर लैंडिंग की अनुमति नहीं मिलने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क के माध्यम से बंगाल जाने का फैसला किया था। इसके लिए यूपी के मुख्यमंत्री ने बीजेपी शासित झारखंड के माध्यम से बंगाल में प्रवेश किया था।