महिला पुलिसकर्मी से छेड़छाड़, एल्कोहल चेकिंग के दौरान हुई घटना

महिला पुलिसकर्मी से छेड़छाड़, एल्कोहल चेकिंग के दौरान हुई घटना*


दिल्ली और नोएडा से गुरुग्राम के सेक्टर-29 में जश्न मनाने आए दो महिला व 4 युवकों ने नशे में ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की। एल्कोहल चेकिंग के दौरान दोनों पक्षों में काफी बहस के बाद मारपीट की घटना हुई। इस दौरान एक आरोपी ने महिला कांस्टेबल के साथ छेड़छाड़ की। पुलिस ने सोमवार देर रात मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार सुबह उन्हें अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें जमानत मिल गई।


पुलिस के मुताबिक सेक्टर-29 किंग्डम ऑफ ड्रीम्स के पास सोमवार रात को ईएएसआई हकमुद्दीन व ट्रैफिक निरीक्षक हंसराज ने एल्कोहल चेकिंग नाका लगा रखा था। पुलिस ने देर रात करीब 1 बजे डस्टर गाड़ी को रुकवाया। इसमें चालक शालीमार बाग दिल्ली निवासी निर्भय की एल्कोहल जांच की। इस दौरान 56एमजी एल्कोहल मशीन में रिकॉर्ड की गई। इस कारण पुलिस ने उनका चालान काटने की कवायद शुरू कर दी, लेकिन गाड़ी में सवार युवकों ने पुलिस कार्रवाई का विरोध करना शुरू कर दिया।...