जहरीली शराब कांड: सहारनपुर में जांच पूरी, कल से कुशीनगर में डेरा डालेगी एसआईटी
सहारनपुर और कुशीनगर में जहरीली शराब से हुई मौतों की जांच के लिए बनी एसआईटी ने सहारनपुर में अपनी तफ्तीश पूरी कर ली है।
एसआईटी प्रमुख संजय सिंघल सोमवार को गोरखपुर पहुंचेंगे। वे वहां से कमिश्नर व आईजी को लेकर कुशीनगर जाएंगे और उनके साथ बैठक कर अपनी जांच को आगे बढ़ाएंगे।
एसआईटी ने सहारनपुर में जांच के दौरान जहरीली शराब से पीड़ित लोगों का इलाज करने वाले डॉक्टरों के साथ ही प्रशासनिक, आबकारी व पुलिस के अधिकारियों व कर्मियों के बयान लिए हैं।
गांव में जाकर भी लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं। जहरीली शराब से पीड़ित लोगों और जिनकी मौत हुई है, उनके परिजनों के भी बयान दर्ज किए गए हैं।
जहरीली शराब कांड: सहारनपुर में जांच पूरी, कल से कुशीनगर में डेरा डालेगी एसआईटी