जहरीली 🍾शराब कांड में केमिकल 👤सप्लायर समेत चार⛓ गिरफ्तार
जहरीली कच्ची शराब प्रकरण में पुलिस ने पूर्व में पकड़े गए आरोपी अर्जुन को आईपीए (आइसोप्रोपिल एल्कोहाल) के छह ड्रम उपलब्ध कराने वाले चार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। इन चार आरोपियों में रुड़की स्थित एसी सेलूलॉज कंपनी का मालिक व मैनेजर भी शामिल हैं।
कंपनी मालिक यह आईपीए केमिकल हिमाचल, दिल्ली और मुंबई से मंगवाता था। पुलिस अब तीनों प्रदेशों में केमिकल संबंधित जानकारी जुटा रही है। वहीं, सहारनपुर और हरिद्वार पुलिस अब तक इस मामले में कुल 13 आरोपियों की गिरफ्तारी कर चुकी है।
बृहस्पतिवार को सिविल लाइंस कोतवाली में जहरीली शराब प्रकरण का खुलासा करते हुए प्रेस वार्ता कर एसपी देहात नवनीत सिंह ने बताया कि पूर्व में जिस आरोपी अर्जुन निवासी गांव डाडली, थाना भगवानपुर को गिरफ्तार किया गया था।