इजरायल ने कहा-हम हर हाल में भारत के साथ..पाकिस्तान को सबक सिखाने का समय आ गया
दिल्ली : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले की इजरायल ने कड़ी निंदा की है। साथ ही कहा है कि वह इस मुश्किल घड़ी में भारत के साथ खड़ा है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक भारत में इजरायल के राजदूत रॉन मलका ने कहा कि इजरायल पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले की कड़ी निंदा करता है और इस मुश्किल घड़ी में भारत दोस्त के साथ खड़ा है।
पाकिस्तान जैसे देशों को सबक सिखाने का समय आ गया है। रॉन मलका आगे कहा कि हम शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों के परिवारों और भारत के लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं भेजते हैं।बता दें कि गुरुवार को श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर पुलवामा के अवंतीपोरा इलाके में सीआरपीएफ के काफिले पर आत्मघाती हमला किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हमले में सीआरपीएफ के कम से कम 44 जवान शहीद हो गए हैं। सीआरपीएफ के द्वारा पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों की लिस्ट जारी की जाएगी।
वहीं पाकिस्तान ने भी इस हमले के बाद प्रेस रिलीज जारी कर प्रतिक्रिया दी है। इस प्रेस रिलीज में पाकिस्तान ने कहा है कि हम विश्व में कहीं पर भी होने वाली हिंसा की निंदा करते हैं। पाकिस्तान ने इस हमले को लेकर सफाई देते हुए लिखा है, ‘भारत अधिकृत कश्मीर के पुलवामा में हुआ हमला चिंता का विषय है। विश्व में कहीं पर भी होने वाली हिंसा की गतिविधियों की हम कड़ी निंदा करते हैं। इसके साथ ही बिना जांच के भारतीय मीडिया और सरकार की ओर से हमले का लिंक पाकिस्तान से जोड़े के तमाम आरोपों को हम सिरे से खारिज करते हैं।