एंबुलेंस डिवाइडर तोड़ते हुए कार से टकराई, सात की मौत
मथुरा, 19 फरवरी (एएनएस)।यूपी के मथुरा में बलदेव क्षेत्र के गांव सुखदेव बुर्ज के पास यमुना एक्सप्रेसवे पर मंगलवार की सुुबह एक कार और एंबुलेंस के आमने-सामने से टकरा जाने के कारण 7 लोगों की मौत हो गई। हादसा चेंज नंबर 138 के पास हुआ। कार टूंडला से नोएडा की ओर जा रही थी, जबकि एंबुलेंस दिल्ली से बिहार के लिए शव लेकर जा रही थी। घायलों को जिला अस्पताल से आगरा भेजे जाने की खबर है। मिली जानकारी के अनुसार नोएडा की ओर से आ रही एंबुलेंस (जेके 02 सीबी 0102) बिहार के लिए शव लेकर निकली थी। एक्सप्रेसवे के चेंज नम्बर 138 के पास किसी वजह से एंबुलेंस बेकाबू होकर डिवाइडर पार कर दूसरी तरफ पहुंच गई। उसी समय सामने से टूंडला में शादी समारोह से लौटकर दिल्ली जा कार (यूपी 80 सीजी 4860) आ गई। कार में तीन लोग सवार थे। इसमें दोनों ओर से 7 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो महिलाएं, एक बालिका व अन्य पुरुष हैं।
हादसे में जिन लोगों की मौत हुई है, उनकी अभी पहचान नहीं हो सकी है। इतनी जानकारी मिली है कि वे लोग बिहार के थे और दिल्ली के किसी अस्पताल से अपने मृतक परिजन की बॉडी लेकर एंबुलेंस द्वारा बिहार जा रहे थे। एंबुलेंस के नंबर के आधार पर यह पता लगाया जा रहा है कि एंबुलेंस किसकी थी और किस अस्पताल से डेड बॉडी लेकर एंबुलेंस में सवार लोग निकले थे। जिस कार से एंबुलेंस भिड़ी है उस में सवार लोग टूंडला से एक शादी में भाग लेकर लौट रहे थे। उनके नाम भी अभी ज्ञात नहीं हुए हैं। घायलों को आगरा भेजे जाने की सूचना है।
एंबुलेंस डिवाइडर तोड़ते हुए कार से टकराई, सात की मौत