14 घंटे की पूछताछ के बाद आज फिर ईडी के सामने पेश होंगे रॉबर्ट वाड्रा*

14 घंटे की पूछताछ के बाद आज फिर ईडी के सामने पेश होंगे रॉबर्ट वाड्रा*


नई दिल्ली- यह मामला लंदन में 12 ब्रायनस्टन स्क्वायर पर 19 लाख पाउंड (ब्रिटिश पाउंड) की संपत्ति की खरीद में कथित रूप से मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप से जुड़ा है. ईडी का आरोप है कि यह संपत्ति कथित तौर पर रॉबर्ट वाड्रा की है.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई रॉबर्ट वाड्रा से अब तक करीब 14 घंटे की पूछताछ के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) शनिवार को भी पूछताछ कर सकती है. वाड्रा पर आरोप है कि उन्होंने विदेश में अवैध रूप से संपत्ति खरीदने के लिए मनी लॉन्ड्रिंग की.


इससे पहले ईडी ने बुधवार और गुरुवार को लगातार दो दिनों तक वाड्रा से पूछताछ की थी. मध्य दिल्ली के जामनगर हाउस स्थित ईडी ऑफिस में पहले दिन वाड्रा से करीब साढ़े पांच घंटे और दूसरे दिन गुरुवार को 9 घंटे तक पूछताछ हुई. इस दौरान उनकी पत्नी और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी उनके साथ खड़ी दिखीं और उन्हें ले जाने के लिए अपनी कार से ईडी ऑफिस पहुंचीं.


वहीं आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि वाड्रा को गुरुवार को जांच में फिर से इसलिए शामिल होना पड़ा, क्योंकि उनसे ब्रिटेन में कथित रूप से अचल संपत्तियां खरीदने के संबंध में और सवाल पूछे जाने थे. माना जाता है कि इस दौरान वाड्रा के 'सामने' वे दस्तावेज रखे गए, जो एजेंसी ने मामले की जांच के दौरान हासिल या जब्त किए हैं. इसमें फरार रक्षा डीलर संजय भंडारी से जुड़े दस्तावेज भी शामिल हैं.


आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि रॉबर्ट वाड्रा ने इस मामले के जांच अधिकारी के साथ दस्तावेज साझा किए और कहा कि जब उन्हें और दस्तावेज प्राप्त होंगे तो उन्हें भी साझा किया जाएगा. वहीं वाड्रा की ओर से मौजूद वकील ने बुधवार की रात कहा कि वाड्रा ने उनसे पूछे गए हर सवाल का जवाब दिया।